-15 दिन में नगर कमेटी के गठन का निर्देश
मोहम्मदाबाद। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव के निर्देश पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की जिला इकाई में संगठन विस्तार किया गया है। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष अमित कठेरिया ने मोहम्मदाबाद में विक्रांत सिंह जाटव को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है।
विक्रांत सिंह को मनोनयन पत्र सौंपते हुए जिलाध्यक्ष अमित कठेरिया ने 15 दिनों के भीतर नगर कमेटी के गठन की अपेक्षा व्यक्त की है, ताकि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जा सके। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने विक्रांत सिंह को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वह पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के जिला सचिव एवं सह मीडिया प्रभारी राधेश्याम सविता ने बताया कि संगठन के विस्तार से मोहम्मदाबाद क्षेत्र में पार्टी की सक्रियता और जनाधार को और मजबूती मिलेगी।