यूथ इंडिया
प्रवीन कुमार, इटावा
इटावा (संवाददाता): जनपद इटावा की न्याय व्यवस्था में जब भी किसी ईमानदार, निर्भीक और न्यायप्रिय अधिवक्ता का जिक्र होता है, तो वरिष्ठ क्रिमिनल व फौजदारी मामलों के विशेषज्ञ विक्रम बकील का नाम सबसे पहले लिया जाता है।
सादगी, स्पष्टवादिता और न्याय के प्रति समर्पण ने उन्हें जनपद में एक अलग पहचान दी है। वह सिर्फ एक अधिवक्ता नहीं, बल्कि आमजन की आवाज़ बनकर अदालत में खड़े होते हैं। विशेष रूप से क्रिमिनल, फौजदारी, फैमिली मैटर, तथा मोटर एक्सीडेंट क्लेम जैसे मामलों में उनकी गहरी समझ, कानूनी दांवपेचों पर पकड़ और बेबाक तर्कशक्ति ने सैकड़ों लोगों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
*विक्रम बकील का मानना है कि न्याय सिर्फ कानून की किताबों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, उसे आम आदमी तक पहुंचाना ही असली वकालत है।*
उनके पास प्रतिदिन जनपद व आस-पास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोग अपने मुकदमों के समाधान हेतु आते हैं और हर किसी को न्याय की आशा की एक नई किरण मिलती है। उनका व्यवहार जहां विनम्र और सहज है, वहीं अदालत में जब बात न्याय की होती है तो उनका हर तर्क विपक्ष को सोचने पर विवश कर देता है जनहित, सत्य और संविधान की मर्यादा में रहकर उनका कार्य न केवल सराहनीय है, बल्कि युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत भी है।
उनकी टीम में शामिल कुछ प्रमुख जूनियर अधिवक्तागण हैं अभिषेक वर्मा अधिवक्ता सौरभ झा अधिवक्ता हिमांशु मिश्रा अधिवक्ता अक्षय यादव गोपाल शर्मा