लखनऊ पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण और जनता की मदद के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में थाना विकासनगर पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 13 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब ₹2,50,000 (ढाई लाख रुपये) बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुमशुदा मोबाइल फोन को ट्रैकिंग और तकनीकी सर्विलांस की मदद से बरामद किया गया। बाद में इन मोबाइलों को औपचारिक रूप से उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किया गया।
फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने विकासनगर पुलिस टीम का आभार जताया। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि पुलिस की यह पहल न सिर्फ भरोसा बढ़ाती है बल्कि लोगों को अपने गुम हुए सामान को वापस पाने की उम्मीद भी देती है।