लखनऊ शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस और विजयदशमी के मौके पर भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। आनंद नगर इलाके में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में शामिल हुए और पूरे अनुशासन के साथ पथ संचलन किया।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी स्वयंसेवकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चले। उनके शामिल होने से कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ गई। पथ संचलन के दौरान जगह-जगह स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर संघ कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। वातावरण “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से गुंजायमान हो उठा।
डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि विजयदशमी असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है और संघ का यह अनुशासन समाज को संगठन, एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि संघ की गतिविधियाँ युवाओं को संस्कार और अनुशासन सिखाती हैं।
पूरे आनंद नगर इलाके में इस पथ संचलन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम में महिलाएँ और बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और विजयदशमी के उत्सव को उत्साह के साथ मनाया गया