यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। गंगा पार क्षेत्र के सलेमपुर उपकेंद्र के अंतर्गत ग्राम दुर्जनपुर में राजस्व वसूली के लिए कैंप लगाने गई विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में तीन लाइनमैन घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, विद्युत विभाग की टीम बकाया राजस्व वसूली हेतु शुक्रवार को ग्राम दुर्जनपुर पहुंची थी। इस दौरान टीम और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। ग्रामीणों ने विद्युत कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और पथराव भी किया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीओ राजेपुर सुजीत कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में विद्युत विभाग के कर्मी कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाली फतेहगढ़ में आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
विद्युत विभाग की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ग्रामीणों ने न केवल सरकारी काम में बाधा डाली, बल्कि कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज, पथराव और कंप्यूटर समेत अन्य उपकरणों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने देर रात तीन घायल लाइनमैनों को जिला अस्पताल डॉ. राम मनोहर लोहिया में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। वहीं, पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। ग्रामीणों और विद्युत विभाग के बीच पहले भी बकाया बिलों को लेकर तनाव की स्थिति बनी रहती है। इस घटना के बाद पुलिस व प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के चौकी सराह के अंतर्गत आने वाले इस गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
विद्युत राजस्व वसूली टीम पर हमला, तीन लाइनमैन घायल, पुलिस ने की मामले की पड़ताल
