बाराबंकी। जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को भाजपा विधायक दिनेश रावत के समर्थकों द्वारा टोल कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
सूत्रों के अनुसार, विधायक की गाड़ी को टोल प्लाजा पर पास कराने के दौरान विवाद हुआ। आरोप है कि गाड़ी चालक ने बैरियर तोड़ दिया। इसके बाद विधायक समर्थकों ने टोल कर्मियों पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की।
पीड़ित टोल कर्मियों ने इस मामले में विधायक की गाड़ी के चालक समेत आधा दर्जन अज्ञात समर्थकों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। टोल प्लाजा मैनेजर ने भी पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की CCTV फुटेज खंगाली जा रही है और जांच के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।