पीड़िता की शिकायत पर टिकैतनगर थाने में मुकदमा दर्ज
बाराबंकी। जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के इचौली गांव से तीन तलाक का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका पति पिछले कई सालों से कुवैत में रह रहा है और वहीं से फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया।
जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी करीब 14 साल पहले इचौली गांव में हुई थी। विवाह के बाद कुछ साल तक सब ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे ससुरालवालों का व्यवहार बदलने लगा। पीड़िता का आरोप है कि दहेज और अन्य कारणों से अक्सर उसे प्रताड़ित किया जाता था।
हाल ही में जब उसने पति से फोन पर बातचीत की, तो उसने सीधे-सीधे तीन बार “तलाक” कहकर रिश्ता खत्म करने की बात कही। इस घटना से पीड़िता स्तब्ध रह गई।
पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर एसपी बाराबंकी से शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच के बाद पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने तीन तलाक को अपराध घोषित करते हुए 2019 में कानून बनाया था। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं।