जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शाहगंज तहसील की एक महिला लेखपाल का रिश्वत (Bribe) लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लेखपाल को खुलेआम 500 रुपये की रिश्वत लेते देखा जा सकता है, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार राज्य में भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाए हुए है। इसके बावजूद, जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा ऐसी गतिविधियां इस नीति को ठेंगा दिखा रही हैं। यह घटना सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी प्रयासों पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती है।
यह पहला मौका नहीं है जब शाहगंज तहसील में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। पूर्व में भी एक लेखपाल पर 20,000 रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा था।
वायरल वीडियो के बाद तहसील प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उम्मीद है कि दोषी पाए जाने पर संबंधित लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में निरंतर सतर्कता और कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।