लखनऊ। राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित मुंशी पुलिया चौराहे से एक नशे में धुत कार सवार महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में महिला सड़क पर लोगों से कहासुनी और गाली-गलौज करती नजर आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला नशे की हालत में वाहन चला रही थी, जिसके चलते सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना को देख रहे राहगीरों ने पूरे वाकये का वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला की आक्रामक भाषा और व्यवहार को लेकर लोग आक्रोशित हैं।
स्थानीय गाजीपुर थाना पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। यदि वीडियो की पुष्टि होती है तो महिला के खिलाफ नशे में वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने और अभद्रता के तहत केस दर्ज किया जा सकता है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसे बर्ताव को बढ़ावा न मिले और आम नागरिकों की सुरक्षा बनी रहे।