30.2 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

बदलापुर थाने का वीडियो वायरल, जनमाष्टमी पर डांसरों ने लगाए ठुमके

Must read

जौनपुर: भारत देश में बीते शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) धूमधाम से मनाई जा रही थी लेकिन यूपी के जौनपुर के बदलापुर थाने (Badlapur police station) में कुछ अलग ही जश्न मनाया जा रहा था। बदलापुर थाने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की संध्या पर बालाओं ने मुझे नौ लखा.. माँगा दे रे… गाने पर जमकर ठुमके लगाए। इस पुलिस थाने की इस करतूत का एक वीडियो सोशल ,मीडीया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस कारनामे की खबर लगते ही एसपी डॉ कौस्तुभ ने कोतवाली बदलापुर एसओ अरविंद कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया।

आपको बता दें कि, देशभर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर आकर्षक झांकियां देखने को मिल रही थीं। चौक-चौराहे और मंदिरों में खूब सजावट रही। वही जौनपुरमें भी हर गली चौराहे पर पड़ने वाले मंदिरो, घरो व थानों में झांकियां सजाई गई और कृष्ण के भक्ति भाव भजन हुए लेकिन बदलापुर थाने में डीजे की धुन पर नाचने के लिए महिला डांसरों को बुलाया गया था।

इस कारनामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा रहा बदलापुर थाने में महिला डांसर कमर मटका रहीं थीं। देर रात तक थाने के भीतर तेज़ आवाज़ में डीजे बजता रहा। आसपास के लोग भी कुर्सी पर बैठ कर डांस का आनंद ले रहे थे। लग ही नहीं रहा था कि भक्ति संध्या है या शादी समारोह। इस कारनामे की खबर लगते ही एसपी डॉ कौस्तुभ ने कोतवाली बदलापुर एसओ अरविंद कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article