फर्रुखाबाद।आज़मगढ़ की फूलपुर पवई विधानसभा के विधायक रमाकांत यादव की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई। वे इन दिनों फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में सजा काट रहे हैं। स्वास्थ्य बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने तुरंत चिकित्सकों को बुलाया, जिन्होंने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजने की सलाह दी।
सूत्रों के अनुसार, विधायक रमाकांत यादव को सिर चकराने और सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। उन्हें सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने सीटी स्कैन समेत कई आवश्यक जांचें कीं। चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल उनकी स्थिति नियंत्रण में है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।
गौरतलब है कि रमाकांत यादव का राजनीतिक सफर लंबा और संघर्षपूर्ण रहा है। वे 1985 से 1996 तक लगातार विधायक और इसके बाद 1996 से 2014 तक सांसद रहे। अपनी बेबाक और निर्भीक छवि के लिए प्रसिद्ध यादव वर्ष 2022 में दोबारा विधायक चुने गए।
जेल सूत्रों का कहना है कि उनकी तबीयत बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं थी और आज अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी चिकित्सीय जांचें पूरी कर ली गई हैं और रिपोर्ट आने के बाद आगे की उपचार प्रक्रिया तय की जाएगी।