23 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

तंबाकू फैक्ट्री में वायु शोधन सिस्टम न लगने पर पीड़ित ने लगाई सीएम से गुहार

Must read

– प्रदूषण विभाग की मिलीभगत से चल रही मुस्कान ट्रेडर्स फैक्ट्री
– नर्सरी कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

कायमगंज,फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिले में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। क्षेत्र के बरझाला निवासी मनोज कुमार पुत्र कृपाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर मुस्कान ट्रेडर्स नामक तंबाकू फैक्ट्री (tobacco factory) में वायु शोधन (एयर फिल्ट्रेशन) सिस्टम न लगाए जाने की शिकायत की है।

पीड़ित ने पत्र में बताया कि अंजली पत्नी भुरेंद्र सिंह के नाम से संचालित यह तंबाकू फैक्ट्री बिना वायु शोधन व्यवस्था के चल रही है। फैक्ट्री से निकलने वाली जहरीली धूल और धुएं के कारण आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है। विशेषकर फैक्ट्री के पास स्थित पीड़ित की नर्सरी में काम करने वाले कर्मचारियों को आंखों और फेफड़ों की जलन जैसी गंभीर समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं।

पीड़ित मनोज कुमार का कहना है कि फैक्ट्री से निकलने वाली धूल न केवल मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि पास में स्थित तालाब के जलीय जीवों के जीवन पर भी संकट बन चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र में कैंसर और फेफड़े के रोगों के मामले बढ़ सकते हैं।

मनोज कुमार ने बताया कि इससे पूर्व उनकी शिकायत पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 2024 में फैक्ट्री में वायु शोधन सिस्टम न लगे होने के कारण बंदी आदेश जारी किया था। उस समय फैक्ट्री को सील किया गया था, लेकिन अब फिर से प्रदूषण विभाग की मिलीभगत से बिना सिस्टम लगाए फैक्ट्री संचालित की जा रही है।

पीड़ित ने इस संबंध में न केवल मुख्यमंत्री को, बल्कि मुख्य सचिव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष और एसडीएम कायमगंज को भी पत्र भेजकर जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द इस फैक्ट्री पर कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र का पर्यावरण और जलवायु गंभीर खतरे में पड़ सकती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article