शमशाबाद: क्षेत्र में सर्दी के मौसम के चलते पशुओं (animals) में फैलने वाली गंभीर बीमारियों को लेकर पशु चिकित्सा विभाग (Veterinary Department) पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। गला घोंटू (फोटो लाट) जैसी जानलेवा बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए पशु चिकित्सक विभाग की टीम ने गांव-गांव भ्रमण कर पशुओं की जांच की, उपचार किया तथा पशुपालकों को बचाव के आवश्यक उपायों की जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम कलुआपुर, असगरपुर एवं नगला नाल में सर्दी के कारण पशुओं में बीमारी फैलने की सूचना ग्रामीण पशुपालकों द्वारा पशु चिकित्सा विभाग को दी गई थी। बताया गया कि कई पशु बीमार होकर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम तत्काल गांवों में पहुंची और प्रभावित पशुओं की जांच शुरू की।
राजकीय पशु चिकित्सालय फैज बाग के चिकित्सक डॉ. सुधीर ने बताया कि जांच के दौरान पशुओं में फोटो लाट (गला घोंटू) नामक बीमारी के लक्षण पाए गए। यह बीमारी प्रारंभिक अवस्था में हल्की होती है, लेकिन समय पर उपचार न मिलने पर यह गंभीर रूप धारण कर लेती है और पशुओं की जान के लिए खतरा बन सकती है। इसी को देखते हुए विभाग द्वारा फौरी कार्रवाई करते हुए पशुओं की जांच, उपचार और जीवन रक्षक दवाइयों का वितरण किया गया।
पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने अकेले असगरपुर गांव में लगभग एक सैकड़ा से अधिक बीमार पशुओं की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां दीं। इसके साथ ही पशु स्वामियों को सर्दी के मौसम में पशुओं को सुरक्षित रखने, साफ-सफाई, उचित खान-पान, ठंड से बचाव तथा समय-समय पर टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अभियान में ग्राम प्रधान अंशुल गंगवार ने भी पशु चिकित्सकों का सहयोग किया। ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा विभाग की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि समय रहते उपचार मिलने से उनके पशुओं की जान बच पाई है। पशु चिकित्सकों की टीम ने पशुपालकों से अपील की कि सर्दी के मौसम में पशुओं में किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण दिखाई दें तो तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को सूचना दें, ताकि समय रहते उपचार कर पशुधन को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।


