– नगर निगम ने जारी की नई गाइडलाइन, अनावश्यक चालान से मिलेगी राहत
लखनऊ। लखनऊ नगर निगम ने शहरवासियों को राहत देते हुए क्रेन संचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। 1 अगस्त से नगर निगम दोबारा क्रेन के जरिए गलत ढंग से खड़ी गाड़ियों को उठाने की प्रक्रिया शुरू करेगा, लेकिन इस बार नई गाइडलाइन के तहत केवल उन्हीं स्थानों से गाड़ियां उठाई जाएंगी जहां “नो पार्किंग” या निर्धारित पार्किंग व्यवस्था मौजूद है।
इस फैसले के बाद उन जगहों पर खड़ी गाड़ियों को क्रेन से नहीं उठाया जाएगा जहां कोई वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था ही नहीं है। नगर निगम के अनुसार, लोगों को बिना वजह परेशान न किया जाए, इसलिए पहले पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
अब केवल उन्हीं स्थानों से गाड़ियां उठाई जाएंगी जहां “पार्किंग उपलब्ध” है या “नो पार्किंग” का स्पष्ट संकेत है।
जिन स्थानों पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं, वहां से वाहन नहीं उठाए जाएंगे। क्रेन संचालन की निगरानी नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम करेगी।
नगर आयुक्त ने बताया कि “शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए गाड़ियों का उठान जरूरी है, लेकिन आम लोगों की समस्याओं को देखते हुए हमने यह तय किया है कि जहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, वहां से वाहन नहीं उठाए जाएंगे।”
इस निर्णय से उन वाहन चालकों को राहत मिलेगी जो अक्सर यह शिकायत करते थे कि उन्हें ऐसी जगह से उठाकर चालान कर दिया जाता है, जहां पार्किंग का कोई विकल्प ही नहीं था। चालान और गाड़ी उठाने की शिकायतों में होगी कमी, ट्रैफिक व्यवस्था में आएगा सुधार, नगर निगम और ट्रैफिक विभाग की जवाबदेही तय होगी।