👉 बाइक चोरों से तीन तमंचा मय तीन कारतूस बरामद, भेजा गया जेल।
खुटार (शाहजहांपुर)। शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि वाहन चैकिंग के दौरान दो वाहन चोरों (Thieves) को पुलिस टीम ने पकड़ लिया। पूछताछ में अपने तीसरे साथी की जानकारी पर पुलिस ने उसे भी बताए गए पते से धर पकड़ा। पुलिस ने बाइक चोरों से चोरी की चार मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं। वहीं जामातलाशी में अभियुक्तों से तीन नाजायज तमंचे 315 बोर मय तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुवायां सीओ निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि थाना खुटार प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र रावत के साथ उपनिरीक्षक अशोक कुमार एवं रतिराम तथा कांस्टेबल हरिओम, फिरोज हसन, लोकेंद्र, सनी कुमार व सिकंदर मलिक रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान लगभग साढ़े ग्यारह बजे रास्ते में वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को पुलिस टीम ने हिरासत में लिया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनका एक तीसरा साथी भी है। जिसे पुलिस ने तड़के करीब साढ़े चार बजे उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। सीओ निष्ठा ने बताया कि तीनों बाइक चोरी में लिप्त अपराधी हैं। जिनके कब्जे से चोरी की गई चार मोटरसाइकिलें जब्त की गई। जबकि जामा तलाशी में तीनों अपराधियों से पुलिस टीम ने तीन 315 बोर नाजायज तमंचे मय तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस टीम ने खुटार मैलानी रोड पर तिकुनियां तिराहे से मोहित कुमार के पास एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस तथा अनिल के पास से तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। दोनों ही खुटार के गांव गढ़िया सरेली निवासी हैं। वहीं पुलिस के पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि गांव का ही उसका साथी बबलू के साथ मिलकर करीब एक माह पहले पुवायां कचहरी के पास से बाइक को चोरी किया था। यह बाइक शाहजहांपुर कोतवाली के ग्राम मोज्जमपुर निवासी गोधन लाल पुत्र रामस्वरूप के नाम पंजीकृत है। आरोपियों ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने बबलू के साथ तीन अन्य बाइकों को अलग-अलग स्थानों से चोरी की है। चोरी की बाइकों को खुटार-गोला रोड पर स्थित गांव बनकटा के पास पुराने सुलभ शौचालय में छुपा रखी है। जहां साथी बबलू भी वहीं बाइकों की रखवाली कर रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के साथ मौके पर जाकर तीसरे बाइक चोर बबलू को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी बबलू के पास से तमंचा मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने मौके से तीन बाइकें भी बरामद की है।
तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना खुटार में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर दी है। जबकि सीओ निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने चुराई गई चारों मोटरसाइकिलों की जानकारी कर बाइक स्वामियों को सूचित कर दिया है।