23 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

VB-G RAM G योजना को लेकर कांग्रेस पर शिवराज का हमला, बोले– काम के अधिकार को और मजबूत करेगा नया कानून

Must read

नई दिल्ली। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता नई योजना ‘VB-G RAM G’ (विकसित भारत–रोजगार आजीविका मिशन) को लेकर जनता में भ्रम फैला रहे हैं। शिवराज ने साफ कहा कि यह नया कानून रोजगार के अधिकार को कमजोर नहीं, बल्कि पहले से अधिक मजबूत करेगा और कांग्रेस जानबूझकर गलत सूचनाएं फैला रही है।

 

एक प्रेस वार्ता के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विपक्ष यह झूठा प्रचार कर रहा है कि नई योजना के तहत रोजगार केवल चुनिंदा पंचायतों तक सीमित रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि VB-G RAM G योजना देश की सभी पंचायतों में लागू की जाएगी। मंत्री ने कहा कि यह दावा पूरी तरह निराधार है कि सरकार काम के अधिकार को खत्म कर रही है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने 10 जनवरी से मनरेगा को खत्म किए जाने के विरोध में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ नाम से 45 दिवसीय देशव्यापी अभियान शुरू किया है।

 

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि नई योजना के तहत ग्रामीण मजदूरों को अब 100 दिनों के बजाय 125 दिनों का रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही, यदि तय समय में काम उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो 15 दिनों के भीतर बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और खड़गे गलत जानकारी देकर न सिर्फ जनता को गुमराह कर रहे हैं, बल्कि अपनी ही पार्टी को कमजोर कर रहे हैं। हमारी सरकार ने काम के अधिकार को कागज से निकालकर जमीन पर मजबूत किया है।”

 

मंत्री ने यूपीए सरकार और मौजूदा सरकार की तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान मनरेगा पर लगभग दो लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए, जबकि मोदी सरकार ने अब तक करीब नौ लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि नई योजना अगले छह महीनों में पूरी तरह लागू हो जाएगी और तब तक मनरेगा जारी रहेगी, ताकि मजदूरों को किसी तरह की परेशानी न हो।

 

शिवराज सिंह चौहान ने यह भी स्पष्ट किया कि नई योजना से राज्यों पर कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। केंद्र सरकार पहले से अधिक धनराशि उपलब्ध करा रही है। राज्यों द्वारा किया जाने वाला निवेश गांवों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में इस्तेमाल होगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य रोजगार के साथ-साथ गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article