वाराणसी: वाराणसी (Varanasi)में राजघाट स्थित केंद्रीय जल आयोग (CWC) के गेज स्थल पर 15 जुलाई 2025 की शाम 8 बजे गंगा नदी (Ganga river) का जलस्तर 68.74 मीटर दर्ज किया गया है। जलस्तर में 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार वृद्धि हो रही है।
पिछले 12 घंटों में जलस्तर में कुल 32 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि फिलहाल जलस्तर चेतावनी स्तर 70.262 मीटर और खतरे के निशान 71.262 मीटर से नीचे है।
उल्लेखनीय है कि इस स्थान पर अब तक का अधिकतम जलस्तर (H.F.L.) 73.901 मीटर दर्ज किया गया है। जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए प्रशासन सतर्क है।