32.3 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

वाराणसी: चातुर्मास व्रत पूर्ण करने हेतु शंकराचार्य मुंबई रवाना

Must read

– काशी में शंकराचार्य का मनुस्मृति पर व्याख्यान हुआ पूर्ण

वाराणसी: काशी (Kashi) में मनुस्मृति पर व्याख्यान पूर्ण कर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य अविमुकेश्वरानंद (Jagadguru Shankaracharya Avimukeshwarananda) अपना 23वां चातुर्मास व्रत (Chaturmas fast) अनुष्ठान पूर्ण करने हेतु काशी से सड़कमार्ग द्वारा बाबतपुर पहुंचकर वायुमार्ग द्वारा मुम्बई हेतु प्रस्थान किया। इस दौरान भारी संख्या में काशीवासी भक्तों व सन्तों ने पुष्पवर्षा कर जयघोष किया व भक्तों के प्रार्थना पर श्रीविद्यामठ से शंकराचार्य जी महाराज पालकी पर भी आरूढ़ होकर कुछ दूर तक गए।

उक्त जानकारी देते हुए शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने से मर्माहत शंकराचार्य अपना समस्त कार्यक्रम दो महीने हेतु स्थगित कर काशी आ गए थे । और मनुस्मृति पर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने व उसके महत्व को निरूपित करने हेतु मनुस्मृति पर व्याख्यान दिया।

मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि शंकराचार्य के मुम्बई में आहूत चातुर्मास व्रत के दौरान विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। सर्वप्रथम 9 जुलाई को मध्याह्न 3 बजे वझिरा गणेश मंदिर बोरीवली से दिव्य भव्य कलश यात्रा व शोभा यात्रा निकाला जाएगा जिसमें भारी संख्या में मुम्बई वासियों सहित पूरे देश से उपस्थित भक्त व सन्त सम्मलित रहेंगे।

चातुर्मास व्रत के दौरान नित्य प्रातः 108 विशेष शिवलिंगों का अभिषेक किया जाएगा, वेदांत वर्ग का आयोजन होगा, शाम को भक्तों हेतु शंकराचार्य जी महाराज का प्रवचन होगा व इसके अतिरिक्त दिनभर पूजन अर्चन-भजन कीर्तन चलता रहेगा चार्तुमास व्रत पर्यंत गोप्रतिष्ठा महायज्ञ होगा जिसमें 33 करोड़ आहुति डालने का संकल्प लिया गया है।

शंकराचार्य के प्रस्थान के दौरान साध्वी पूर्णाम्बा दीदी, ब्रम्ह्चारी परमात्मानंद, प्रभुदत्त शुक्ला, रमेश उपाध्याय, सतीश अग्रहरी, आशीष गुप्ता, किशन जायसवाल, जयफणी वर्धन, दीपेंद्र सिंह, रामचन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में सन्त उपस्थित थे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article