वाराणसी में स्कूटी से सांप निकला, बरसात में वाहन चलाते समय रहें सावधान

0
15

वाराणसी: बारिश के मौसम में सड़क सुरक्षा और सावधानी की चेतावनी सामने आई है। बीते दिनों लखनऊ में स्कूटी पर सवार व्यक्ति को सांप का सामना करना पड़ा था, वहीं आज वाराणसी के बरेका टैगोर पार्क के बाहर खड़ी स्कूटी से सांप निकलने का मामला सामने आया।
जानकारी के अनुसार, पार्किंग में खड़ी स्कूटी के पास पड़ा हुआ सांप अचानक बाहर आया, जिससे आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई।
विशेषज्ञों ने बताया कि बारिश के दौरान सरीसृप अक्सर शहर की भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आ जाते हैं। ऐसे में वाहन चलाते समय और पार्किंग करते समय विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।
लोगों को सलाह दी जा रही है कि स्कूटी या बाइक पर बैठने से पहले वाहन के चारों तरफ नजर दौड़ाएं और अगर सांप या किसी अन्य जीव को देखा जाए तो तुरंत सावधानी बरतें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here