वाराणसी में लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़

0
25

लंका पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए फंसाते थे युवक

वाराणसी।
लंका थाना क्षेत्र में सक्रिय लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गिरोह सोशल मीडिया के जरिए युवकों को अपने जाल में फंसाकर शादी का झांसा देता था और फिर ठगी की वारदात को अंजाम देता था।
पुलिस के अनुसार हाल ही में लंका क्षेत्र के एक युवक के साथ ऐसी ही ठगी की गई थी। पीड़ित युवक ने जब मामले की शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने जांच शुरू की। तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने कई मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज और ठगी से जुड़ी अन्य सामग्री बरामद की है। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवकों से संपर्क करता था। बातचीत और नजदीकी बढ़ाने के बाद शादी का झांसा देकर उन्हें अपने जाल में फंसाता और मौका मिलते ही ठगी कर फरार हो जाता।
लंका थाना प्रभारी ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
इस खुलासे के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अजनबियों से बातचीत करते समय सावधानी बरतें और किसी भी तरह के लालच या प्रलोभन में न आएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here