वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

0
25

वाराणसी| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं। सीएम का आगमन सुबह लगभग 11:30 बजे तय है। दौरे के पहले दिन वे स्वच्छता मिशन से जुड़े कर्मियों को सम्मानित करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री 400 सफाई कर्मियों को स्वच्छता किट प्रदान करेंगे और “स्वच्छ भारत” के प्रति उनके योगदान की सराहना करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री चांदपुर स्थित चावल अनुसंधान संस्थान पहुंचेंगे, जहां डीएसआर कॉन्क्लेव (डायरेक्ट सीडेड राइस कॉन्फ्रेंस) का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में देश-विदेश से लगभग 300 वैज्ञानिक और विभिन्न कृषि कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव के समापन समारोह को संबोधित भी करेंगे और प्रदेश में कृषि नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार की योजनाओं का बखान करेंगे।
दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे, जहां वे 250 महिलाओं को सिलाई मशीन और लैपटॉप वितरित करेंगे।
शाम के समय मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में विकास एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे और देर रात काल भैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
इस दौरान वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है। प्रशासन ने सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here