26.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

वाराणसी: तहसील में एक मंहत कमंडल में पेट्रोल लेकर पहुंचा, सुनवाई न होने पर लगाई आग, अस्पताल में भर्ती

Must read

वाराणसी: यूपी के Varanasi में थाना मिर्जामुराद के जोगापुर में रहने वाले महंत वशिष्ठ नारायण पुत्र रामाधार ने शुक्रवार को tehsil राजातालाब परिसर में आत्मदाह करने का प्रयास किया था। पेट्रोल डालकर आग लगा लगी पुलिस की सूझबूझ से उसे बचा कर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। एडीएम फाइनेंस वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि वशिष्ठ नारायण को इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि, ग्राम जोगापुर में नवीन परती की ग्राम सभा भूमि पर वशिष्ठ नारायण ने अवैध अतिक्रमण किया था। इस जमीन पर पानी टंकी के निर्माण के लिए उनके खिलाफ तहसील राजातालाब के न्यायालय से सुनवाई के बाद बेदखली का आदेश जारी हुआ था। इस आदेश को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के न्यायालय ने खारिज कर दिया था।

वशिष्ठ नारायण का एक मकान जोगापुर में हैं और उनके तीन बेटे है। शुक्रवार दोपहर लगभग 2:00 बजे राजातालाब तहसील में महंत वशिष्ठ नारायण गोंड ने सुनवाई सही न होने पर कमंडल में पेट्रोल लेकर आये थे। उन्होंने आत्मदाह करने का प्रयास किया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उनकी जान बचाने की कोशिश की। वशिष्ठ नारायण की हालत नाजुक बतायी जा रही है। एडीएम फाइनेंस वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि वशिष्ठ नारायण को इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि आराजी नम्बर 529 रकबा 0.036 हेक्टेयर नवीन परती पर वशिष्ठ नारायन ग्राम जोगापुर, परगना कसवार राजा, तहसील राजातालाब, जिला वाराणसी का अवैध कब्जा होने के कारण वाद दर्ज करते नोटिस जारी किया गया था। सुनवाई का मौका देने के बाद बेदखली का आदेश 17 मई को पारित किया गया था, इन्हें ऊपरी अदालत और सक्षम स्तर पर सुनवाई के लिए भी भरपूर अवसर समय दिया गया था।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article