31.3 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

मंदिर में तोड़फोड़, संवेदनशीलता से हालात काबू में लाए उपनिरीक्षक राजेश राय

Must read

फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज (police station jahanganj) क्षेत्र के ग्राम बहोरिकपुर कनौजिया कोल्ड के आगे पहली पुलिया के पास स्थित प्राचीन शंकर जी मंदिर (temple) में मंगलवार देर रात अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। अज्ञात लोगों ने मंदिर में स्थापित शिवलिंग को गायब कर दिया और नंदी प्रतिमा का चेहरा ईंट से तोड़ दिया। इतना ही नहीं, मंदिर की छत पर लगी धार्मिक पताका को उतार फेंका गया तथा दीवारों पर लगी भगवानों की तस्वीरें भी उखाड़कर गड्ढे में डाल दी गईं।बुधवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो दृश्य देखकर आक्रोश फैल गया और भीड़ एकजुट होकर विरोध करने लगी।

हालात तनावपूर्ण होते ही मौके पर एसओजी में तैनात उपनिरीक्षक राजेश राय पहुंचे। उन्होंने अत्यंत संवेदनशीलता और शांति से हालात को संभाला। मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों को समझा बुझाकर शांत कराया और वापस भेज दिया।राजेश राय ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ग्रामीणों की भावनाओं को ठेस पहुँची है, लेकिन हमने समय रहते हालात पर नियंत्रण पा लिया।

पुलिस की पहली प्राथमिकता शांति व्यवस्था बनाए रखना है। अराजक तत्वों की तलाश की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों ने उपनिरीक्षक राजेश राय की सूझबूझ और धैर्यपूर्ण कार्यशैली की जमकर सराहना की, क्योंकि समय रहते अगर उन्होंने मोर्चा नहीं संभाला होता तो स्थिति बिगड़ सकती थी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और अराजक तत्वों की तलाश तेज कर दी गई है। यह घटना जहां श्रद्धालुओं की आस्था को आहत करने वाली रही, वहीं पुलिस अधिकारी राजेश राय की तत्परता ने संभावित तनाव को टालकर बड़ी राहत दी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article