26.6 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

पुलिस चौकी में तोड़फोड़, सफाई कर्मी से मारपीट – दो आरोपियों पर FIR दर्ज

Must read

लखनऊ: राजधानी Lucknow के पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित डॉक्टर खेड़ा पुलिस चौकी (police post) में गुरुवार देर रात बड़ी वारदात सामने आई। चौकी परिसर में घुसे दो युवकों ने न केवल सफाई कर्मी की पिटाई की बल्कि चौकी के अंदर तोड़फोड़ करते हुए पुलिसकर्मियों को भी जान से मारने की धमकी दी। अचानक हुई इस घटना से चौकी पर मौजूद स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई।

चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में अजय गोस्वामी और मनोज गोस्वामी नाम के दो आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज (FIR lodged) कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी किसी निजी रंजिश को लेकर चौकी पहुंचे थे। गुस्से में उन्होंने पहले चौकी परिसर में मौजूद सफाई कर्मी को बुरी तरह पीटा, फिर चौकी के अंदर घुसकर कुर्सियों व अन्य सामान में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में लिया। पारा थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस चौकी पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि पुलिस चौकी पर हमला व सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article