33.3 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

इस फेमस एक्टर ने 65 वर्ष में दुनिया को कहा अलविदा

Must read

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वैल किल्मर का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से गले के कैंसर से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत निमोनिया की वजह से हुई। अपने दमदार अभिनय और गहरी आवाज़ के लिए पहचाने जाने वाले किल्मर ने कई प्रतिष्ठित फिल्मों में काम किया, जिनमें टॉप गन, बैटमैन फॉरएवर और द डोर्स शामिल हैं।

वैल किल्मर ने अपने करियर की शुरुआत रंगमंच से की और फिर 1980 के दशक में हॉलीवुड में पहचान बनाई। 1986 में ‘टॉप गन’ में टॉम क्रूज़ के साथ आइसमैन का किरदार निभाकर उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। इसके बाद 1991 में ‘द डोर्स’ में रॉक बैंड ‘द डोर्स’ के लीड सिंगर जिम मॉरिसन का किरदार निभाकर वे चर्चाओं में आ गए।

1995 में ‘बैटमैन फॉरएवर’ में ब्रूस वेन यानी बैटमैन की भूमिका निभाने के बाद उनकी लोकप्रियता चरम पर पहुंची। हालांकि, यह उनका अकेला बैटमैन प्रोजेक्ट था क्योंकि बाद में जॉर्ज क्लूनी ने यह भूमिका निभाई। 2014 में किल्मर को गले के कैंसर का पता चला, जिससे उनकी आवाज़ प्रभावित हुई। उन्होंने कई सर्जरी और ट्रीटमेंट कराए, लेकिन बोलने की क्षमता कमजोर हो गई। इसके बावजूद, उन्होंने 2021 में आई डॉक्यूमेंट्री ‘VAL’ में अपने संघर्ष को साझा किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article