मेरठ। कमिश्नरी पार्क चौराहे पर शनिवार शाम एक अजीब नजारा देखने को मिला। सड़क पर मामूली स्कूटी टक्कर के बाद वकीलों और एक रईसजादे के बीच तीखी बहस हो गई। देखते ही देखते वकील बुरी तरह भड़क गए और युवक को पुलिस की मौजूदगी में ही घेरकर पीट दिया।
जानकारी के मुताबिक युवक शहर के बड़े होटल कारोबारी और भाजपा नेता का बेटा है। चश्मदीदों का कहना है कि स्कूटी से मामूली टक्कर के बाद यह युवक वकील पर चिल्लाने लगा। इसी पर मामला बढ़ गया और दर्जनों वकील मौके पर इकट्ठा हो गए।
हालांकि बाद में पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई और समझौता करा दिया। लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया और लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर मेरठ में वकीलों का दबदबा इतना क्यों है कि पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही।





