26.6 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

वकील अवधेश मिश्रा पर एसपी को वैधानिक कार्रवाई के निर्देश, पुलिस संरक्षण पर उठे सवाल

Must read

माफिया अनुपम दुबे के वकील अवधेश मिश्रा पर एसपी को वैधानिक कार्रवाई के निर्देश

-सरकार का संज्ञान, सीएम तक शिकायत
-विशेष सचिव ने एसपी को कार्यवाही को कहा

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। माफिया अनुपम दुबे और संजीव परिया के करीबी वकील अवधेश मिश्रा के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाया गया है। राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन की शिकायत पर, शासन के विशेष सचिव महेंद्र कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद को कड़ा पत्र भेजा गया है।
इस पत्र में अवधेश मिश्रा पर दर्ज मुकदमों की जांच कर, विधिसम्मत कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
शासन का कड़ा रुख, मुख्यमंत्री को मिली जानकारी
शासन द्वारा 26 सितंबर, 2024 को जारी इस पत्र में साफ तौर पर उल्लेख किया गया है कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी माफिया या उसके सहयोगी बख्शे नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचे इस मामले में पुलिस द्वारा की गई अब तक की ढिलाई पर भी सवाल उठाए गए हैं। पत्र में बताया गया है कि अवधेश मिश्रा के खिलाफ पहले से गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन उनके संबंधों के चलते उन पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस मामले में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो चुकी है, और उनकी ओर से भी इस मामले पर सख्त रुख अपनाने के संकेत मिल रहे हैं।
अधिकारियों पर कार्रवाई का दबाव
विशेष सचिव महेंद्र कुमार द्वारा एसपी को भेजे गए इस पत्र में स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि अवधेश मिश्रा पर लगे आरोपों की गंभीरता से जांच की जाए और नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाए। पत्र में कहा गया है कि इस मामले की रिपोर्ट शासन को जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए, ताकि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप अगली कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
माफिया कनेक्शन और पुलिस संरक्षण
वकील अवधेश मिश्रा का माफिया अनुपम दुबे और संजीव परिया के साथ संबंध चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले भी पूर्व एसपी अशोक कुमार मीणा और विकास कुमार ने इस पर शिकंजा कसा था, लेकिन उनके तबादले के बाद मिश्रा की अवैध गतिविधियां फिर से सक्रिय हो गईं। नवाबगंज थाने में दर्ज मामलों के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है। बताया जा रहा है कि मोहम्मदाबाद के सीओ अरुण कुमार की वजह से अवधेश मिश्रा की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है।
मुख्यमंत्री से फिर मिलेगा प्रतिनिधि मंडल
इस गंभीर मामले को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के नेता राजीव रंजन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल फिर से मुख्यमंत्री से मिलने की तैयारी कर रहा है। इसका उद्देश्य पुलिस संरक्षण में पल रहे माफिया के इस सहयोगी के खिलाफ ठोस कार्रवाई करवाना है। मुख्यमंत्री के स्तर पर मामले की जानकारी होने से अब इस पर सख्त कदम उठाए जाने की उम्मीद की जा रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article