वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर से फिर शुरू, 17 दिन बाद भक्तों को मिलेगी राहत

0
19

कटरा/जम्मू। मां वैष्णो देवी के दर्शन को तरस रहे लाखों श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। 14 सितंबर से वैष्णो देवी यात्रा एक बार फिर शुरू होने जा रही है। यह निर्णय प्रशासन और श्राइन बोर्ड द्वारा सुरक्षा व व्यवस्थाओं की समीक्षा के बाद लिया गया
गौरतलब है कि 26 अगस्त को भारी भूस्खलन के कारण यात्रा को एहतियातन रोक दिया गया था। कटरा से भवन तक जाने वाले मार्ग पर मलबा गिरने से रास्ता खतरनाक हो गया था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा तत्काल प्रभाव से रोक दी गई थी।
करीब 17 दिनों तक बंद रहने के बाद अब 14 सितंबर से यात्रा को दोबारा शुरू किया जाएगा। श्राइन बोर्ड ने सुरक्षा इंतजामों और मरम्मत कार्य को पूरा कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया गया है और यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल और मेडिकल टीम भी तैनात की जाएंगी।
यात्रा शुरू होने की खबर मिलते ही श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर दौड़ गई है। हर साल लाखों की संख्या में भक्त मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचते हैं। अब यात्रा शुरू होने से भक्तों को एक बार फिर दर्शन का अवसर मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here