वायरल वीडियो में जैश कमांडर का कबूलनामा, भारतीय सेना के हमले का जिक्र

0
55

नई दिल्ली। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी भारतीय सेना की कार्रवाई का जिक्र करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में मसूद इलियास यह स्वीकार करता है कि भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों में घुसकर हमला किया। उसने दावा किया कि आतंकवाद को गले लगाकर उन्होंने सरहदों की हिफाजत की है और इसके लिए दिल्ली, काबुल और कंधार तक जंग लड़ी है।

सुरक्षा एजेंसियां इस वायरल वीडियो की जांच में जुट गई हैं। माना जा रहा है कि इसमें आतंकी संगठन के खतरनाक मंसूबों के साथ-साथ भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई की पुष्टि भी होती है। एजेंसियां वीडियो की सत्यता और इसके स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here