लखनऊ: नगर निगम कार्यकारिणी के छह रिक्त सदस्यों के चुनाव में सभी को निर्विरोध चुन लिया गया है। नगर निगम लखनऊ (Lucknow Municipal Corporation) की कार्यकारिणी समिति में रिक्त पदों को भरने के लिए रविवार को सम्पन्न हुए विशेष अधिवेशन में छह नये सदस्य (candidates) निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस मौके पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद अपनी विशिष्ट पहचान के साथ उपस्थित रहे।
पार्षद अरुण कुमार राय, पृथ्वी गुप्ता, पिंकी रावत, राजेश सिंह ‘गब्बर’, संदीप शर्मा एवं राम नरेश चौरसिया कार्यकारिणी समिति के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस मौके पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने अधिवेशन के दौरान सभी विजेताओं के नामों की घोषणा की और उन्हें हार्दिक बधाई दी। बधाई देने के बाद उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों से शहर के विकास को आगे बढ़ाने और जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
महापौर ने इस निर्विरोध निर्वाचन को लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सफलता बताते हुए कहा कि यह नगर निगम की कार्यकारिणी को और सशक्त बनाएगा। नवनिर्वाचित सदस्यों ने जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी दोहराई और कहा कि वे शहर की बेहतरी के लिए दिन-रात कार्य करेंगे। कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया और सभी ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।