उत्तरकाशी: भरी बारिश की बीच बादल फटने कई जगह से खबरे आ रही है। वहीं इस बार उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) के हर्षिल घाटी (Harshil valley) में प्राकृतिक आपदा में बदल फट गया। आर्मी बेस कैंप (Army camp) के पास बादल फटने की खबर सामने आ रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखा रहा है कि, ऊपर आसमान में काले घने बादल छाए हुए और पहाड़ी से तेज प्रवाह के पानी नीचे की तरफ आ रहा है।
भारी बारिश के बाद खीर गंगा नदी में अचानक उफान आ गया और देखते ही देखते पूरे इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए। तेज बहाव के चलते बाजार और आसपास के कई इलाके मलबे में दब गए। हर्षिल घाटी में आर्मी बेस कैंप के पास बादल फटने के बाद आए पानी, मलबे और पत्थरों के नीचे पूरा गांव दब गया। वहीं अब एक और बादल फटने से हर्षिल घाटी में भी आपदा आ गई है।
बदल फटने के बाद पहाड़ी से भारी मलबा, पानी और बड़े-बड़े पत्थर आए। इस मलबे और पानी ने पूरे धराली गांव को तबाह कर दिया। गांव में बने घर बह गए और घरों में रहने वाले लोग मलबे के नीचे दब गए। कुछ लोग समय रहते जान बचाने में कामयाब हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय सेना की टीम हरकत में आई और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। सेना की टीम घटना के सिर्फ 10 मिनट बाद मौके पर पहुंच गई थी।
वहीं 4 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। अब तक 15 से 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिनमें से कई को चोटें भी आई हैं। वहीं, IG SDRF अरुण मोहन जोशी ने बताया कि SDRF की टीम भी राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है, घायलों का इलाज सेना की मेडिकल यूनिट में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड CM पुष्कर धामी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपदा पर शोक जताया है।