नैनीताल के दोनों राष्ट्रीय ऑफिशियल्स के वर्षों के निस्वार्थ योगदान का मिला सम्मान, जिला इकाइयों ने दी शुभकामनाएं
हल्द्वानी/नैनीताल: उत्तराखंड (Uttarakhand) के खेल जगत के लिए गर्व का क्षण है। हल्द्वानी, Nainital निवासी उत्तराखंड मुक्केबाजी संघ के महासचिव गोपाल खोलिया और कोषाध्यक्ष नवीन टमटा को 14 से 20 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने हेतु आमंत्रित किया गया है। दोनों को यह दायित्व भारतीय मुक्केबाजी संघ द्वारा उनकी उत्कृष्ट, निष्पक्ष एवं निस्वार्थ निर्णय क्षमता को देखते हुए सौंपा गया है।
गोपाल खोलिया और नवीन टमटा पिछले कई वर्षों से उत्तराखंड मुक्केबाजी के विकास के लिए निर्णायक भूमिका में कार्य करते आ रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में इनके अनुशासित, पारदर्शी एवं अपक्षपातपूर्ण निर्णयों ने इन्हें देशभर में विशिष्ट पहचान दिलाई है। इसी अनुभव और विश्वसनीयता को देखते हुए भारतीय मुक्केबाजी संघ ने इस प्रतिष्ठित वर्ल्ड चैंपियनशिप में इन्हें प्रमुख भूमिका में शामिल किया है।
भारतीय मुक्केबाजी संघ को दी गई वर्षों की निरंतर सेवाओं के कारण नैनीताल के ये दोनों अधिकारी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए हमेशा अग्रिम पंक्ति में दिखाई देते हैं। इनके चयन से राज्य की प्रतिष्ठा और बढ़ी है।
इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तराखंड मुक्केबाजी संघ की विभिन्न जिला इकाइयों तथा जिला नैनीताल मुक्केबाजी संघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने दोनों को हार्दिक बधाई दी। उन्हें पटका पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गईं। स्थानीय खेल संगठनों का कहना है कि इस जिम्मेदारी से उत्तराखंड के युवा मुक्केबाजों को प्रेरणा मिलेगी और राज्य के लिए नए अवसरों के द्वार खुलेंगे।


