11 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

उत्तराखंड: कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत, 7 घायल

Must read

टिहरी: उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी जिले में कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। नरेंद्रनगर में कुंजापुरी मंदिर के नजदीक एक श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। बस में कुल 29 यात्री सवार थे, जो गुजरात से दर्शन के लिए आए थे। सोमवार दोपहर जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी को जानकारी मिली कि कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग (Kunjapuri-Hindolakhal road) पर एक बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही तुरंत रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई।

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और पुलिस के सहयोग से बचावकर्मियों ने 17 पर्यटकों को बचा लिया, जबकि घायलों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना टिहरी ज़िले के नरेंद्रनगर पहाड़ियों में कुंजापुरी मंदिर के पास हुई। ज़िला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, बस में सवार सभी 29 यात्री गुजरात के पर्यटक थे। वे कुंजापुरी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन खाई में गिर गया।

एसडीआरएफ अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर ही पाँच पर्यटकों की मौत हो गई। घायलों को एसडीआरएफ की टीमों ने निकालकर पास के अस्पतालों में पहुँचाया। इनमें से तीन को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया, जबकि चार अन्य को श्री देव सुमन अस्पताल, नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया।

एसडीआरएफ की एक विज्ञप्ति के अनुसार, टिहरी जिला नियंत्रण कक्ष से दुर्घटना की सूचना मिली थी कि नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र के कुंजापुरी-हिंडोलाखाल क्षेत्र के पास एक बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। एसडीआरएफ ने पुष्टि की है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 29 यात्री सवार थे। एसडीआरएफ ने बताया कि सूचना मिलते ही पाँच टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुँच गईं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article