फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन (Uttar Pradesh Basic Education Council Employees Association) के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को अपना विस्तृत ज्ञापन सौंपकर विभाग में लम्बे समय से लंबित चल रहे मामलों के त्वरित समाधान की जोरदार मांग उठाई। संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ अवस्थी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि हाल ही में संपन्न हुई मासिक बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई थी, जिनमें से कई अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों का निस्तारण अब तक नहीं हो सका है।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत अनेक कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें शासन द्वारा जारी अधतन शासनादेश के अनुसार एसीपी (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय) का लाभ अभी तक प्रदान नहीं किया गया है। जिलाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ अवस्थी ने बीएसए से आग्रह किया कि पात्र कर्मचारियों को एसीपी का लाभ शीघ्र उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे लंबे समय से प्रतीक्षित आर्थिक और सेवा-संबंधी लाभों से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से होना आवश्यक है।
ज्ञापन सौंपते समय संगठन के प्रमुख पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इनमें महामंत्री अरशद सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष अनुराग सक्सैना, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, ऋषभ शुक्ला, पुणेश मिश्रा, महिला उपाध्यक्ष सुमन मिश्रा, प्रतिभा दिवाकर, प्रचार मंत्री गजेंद्र सिंह, अश्वनी कुमार राजपूत, सुशील कुमार राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि विभाग उनकी समस्याओं पर संवेदनशीलता के साथ विचार कर जल्द समाधान सुनिश्चित करेगा।


