29 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

लोको दरगाह पर उर्स:गागर चादर पेश कर मांगी अमन चैन की दुआ

Must read

फर्रुखाबाद: ऐतिहासिक दरगाह (historical dargah) हज़रत सैय्यद शाहबुद्दीन औलिया लोको शरीफ फतेहगढ़ (Aulia loko Sharif Fatehgarh) में चार दिवसीय के तीसरे दिन गागर चादर पेश की गई। इस मौके पर अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा दरगाह के सज्जादा नशीन मुहम्मद शरीफ उर्फ मोहब्बत शाह के सरपरस्ती में आयोजन किया गया है
इस मौके पर सुबह बाद नमाज फज्र कुरानख्वानी व बाद नमाज जोहर हज़रत मुजद्दीद अलिफ सनी रह अलैह सरहिंद शरीफ पंजाब का कुल शरीफ बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया

गागर व चादर में बेहतरीन अंदाज में कव्वालों ने बेहतरीन अंदाज में कव्वालों पेश की गागर व चादर शरीफ दरगाह से उठ कर हज़रत भुल्लन शाह रह अलैह के दरगाह से होते हुए अहले बस्ती में घूम कर मखदूम ऐ पाक की दरगाह पर चादर पेश की गई। नायब सज्जादा नशीन मुहम्मद वसीम साहब ने मुल्क के अमन व चैन की दुआ की अकीदतमंदों का जन सैलाब उमड़ा रहा।

सूफ़ी फहीम उर्फ राजा, मौलाना शोएब आतीर मदारी, मिन्हाज उर्फ लवली, फहीम उर्फ राजू, मोहसिन साबरी,मुंशी खान अनवर खान, हाजी शाहनवाज मुम्बई, उमर खान, मुबीन खान साबरी, अंसार साबरी, प्रवीन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शिवम् , मोहसिन खान,अनवर खान, इसरार साबरी, मुहम्मद हनीफ उर्फ बबलू भाई, उमेश आदि मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article