तय सीमा से अधिक बेचने पर 7 विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित
फर्रुखाबाद: किसानों (Farmer) को अब उर्वरक की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा, क्योंकि इस सप्ताह जिले को 22222 बोरी यूरिया (Urea) , 8000 बोरी डीएपी और 8000 बोरी सुपर उर्वरक की आपूर्ति प्राप्त हुई है। जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उर्वरकों की नियमित उपलब्धता व वितरण की निगरानी की जा रही है और जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।
जिला प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर उर्वरक बेचने वाले विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 7 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। इनमें अमापुर, राजेपुर, नवाबगंज और कमालगंज के विक्रेताओं के नाम शामिल हैं।
यह कार्रवाई तय मूल्य से अधिक यूरिया बेचने और अनियमित वितरण के मामलों में की गई है।प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जुलाई माह तक यूरिया का वितरण लक्ष्य 46825 मीट्रिक टन था, जिसके सापेक्ष 47757 मीट्रिक टन की आपूर्ति हो चुकी है और 37017 मीट्रिक टन का वितरण भी किया जा चुका है। इसी प्रकार डीएपी, एनपीके, म्यूरेट ऑफ पोटाश आदि उर्वरकों की भी पर्याप्त उपलब्धता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई माह तक कुल लक्ष्य के सापेक्ष यूरिया का वितरण 204.39%, डीएपी का 394.19%, एनपीके का 540.94%, म्यूरेट ऑफ पोटाश का 991.68% और सिंगल सुपर फास्फेट का 1168.91% हुआ है।
किसानों से अपील की गई है कि वे तय दरों पर ही उर्वरक खरीदें और जरूरत से ज्यादा उर्वरक न जमा करें।
साथ ही, किसी भी अनियमितता या कालाबाजारी की सूचना तत्काल निकटवर्ती कृषि अधिकारी या जिलाधिकारी कार्यालय को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अनियमित बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।