उरई| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल है। इंदिरा स्टेडियम में आयोजित जनसभा स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच चुके हैं और सीएम को सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां जनपद को 1824.12 करोड़ रुपये की 305 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें 140 का लोकार्पण और 165 का शिलान्यास शामिल है।
कार्यक्रम में बच्चों ने भगवान राम, माता जानकी और हनुमान का रूप धारण कर सांस्कृतिक रंग भर दिया। सुरक्षा के मद्देनज़र लोगों को तीन चरणों की जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी गई है।
मुख्यमंत्री कोंच के बालिका महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे, जो आठ करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। इसके अलावा उरई तहसील परिसर में 11 करोड़ की लागत से आवासीय भवनों का शिलान्यास और अभिलेखागार के पुनर्निर्माण का लोकार्पण भी करेंगे।
सीएम योगी जिले को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे — इनमें एट-कोटरा मार्ग (35 करोड़), कालपी–मदारीपुर मार्ग (49 करोड़), आटा–इटौरा मार्ग (20 करोड़) और बिजली के 132 केवी व 400 केवी उपकेंद्रों का निर्माण (कुल 441 करोड़ रुपये) प्रमुख हैं।
इंदिरा स्टेडियम में विभागीय स्टॉल भी लगाए गए हैं, जिनमें छात्र-छात्राएं और अध्यापक अपने वैज्ञानिक और शिक्षण मॉडल प्रदर्शित कर रहे हैं।