31 C
Lucknow
Sunday, March 16, 2025

मां की डांट से नाराज 17 वर्षीय युवती ने गंग नहर में लगाई छलांग, तलाश जारी

Must read

NDRF और पुलिस की टीमें कर रही तलाश, अब तक नहीं मिला सुराग

ग्रेटर नोएडा। जारचा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी प्यावली गंग नहर में सोमवार को एक 17 वर्षीय युवती ने छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि युवती घर पर मां की किसी बात से नाराज होकर निकली थी और गंग नहर पहुंचकर कूद गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और NDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन देर शाम तक युवती का कोई सुराग नहीं लग सका।

परिवार में मचा कोहराम

युवती के नहर में कूदने की जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, युवती के घरवालों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि वह किस वजह से नाराज थी।

घटनास्थल पर मौजूद गोताखोर और NDRF की टीम लगातार युवती की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन गंग नहर में पानी के तेज बहाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।

जारचा थाना पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि “हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। नहर में बहाव तेज है, इसलिए सर्च ऑपरेशन में कठिनाई हो रही है, लेकिन हमारी टीम लगातार खोजबीन कर रही है।”

घटना के बाद नहर के आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने युवती को नहर की ओर जाते देखा था, लेकिन जब तक वे कुछ समझ पाते, वह छलांग लगा चुकी थी।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध जानकारी को तुरंत पुलिस को दें। मामले की जांच जारी है और युवती की तलाश में पुलिस पूरी कोशिश कर रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article