28.9 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

विद्युत उपकेंद्र में हंगामा: JE और एसएसओ के साथ मारपीट, महिलाओं ने लगाए रिश्वत के आरोप

Must read

फर्रुखाबाद (मोहम्मदाबाद): जनपद के गैसिंगपुर विद्युत उपकेंद्र (power substation) पर शनिवार को उस समय तनाव फैल गया जब निसाई ग्राम पंचायत के प्रधान सतेन्द्र सिंह के साथ आई भीड़ ने अवर अभियंता (JE) विनोद कुमार और एसएसओ (SSO) रधुवीर पर हमला कर दिया। भीड़ में शामिल महिलाओं ने JE पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए पिटाई की और सरकारी दस्तावेज भी फाड़ डाले।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें JE के हाथ में रुपये और मारपीट का दृश्य देखा जा सकता है। वहीं अभियंता ने इसे एक सुनियोजित साजिश बताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। JE ने जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप भी लगाया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article