फर्रुखाबाद (मोहम्मदाबाद): जनपद के गैसिंगपुर विद्युत उपकेंद्र (power substation) पर शनिवार को उस समय तनाव फैल गया जब निसाई ग्राम पंचायत के प्रधान सतेन्द्र सिंह के साथ आई भीड़ ने अवर अभियंता (JE) विनोद कुमार और एसएसओ (SSO) रधुवीर पर हमला कर दिया। भीड़ में शामिल महिलाओं ने JE पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए पिटाई की और सरकारी दस्तावेज भी फाड़ डाले।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें JE के हाथ में रुपये और मारपीट का दृश्य देखा जा सकता है। वहीं अभियंता ने इसे एक सुनियोजित साजिश बताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। JE ने जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप भी लगाया है।