लखनऊ, राजधानी स्थित सिविल अस्पताल में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब सैकड़ों कर्मचारियों ने अस्पताल के डायरेक्टर का घेराव कर डाला। नाराज कर्मचारियों ने डायरेक्टर की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की।
अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि डायरेक्टर का व्यवहार लगातार तानाशाहीपूर्ण होता जा रहा है। कर्मचारियों का आरोप है कि वे वेतन, छुट्टियों, स्थानांतरण और ड्यूटी में बदलाव जैसे मामलों को लेकर कई बार अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन डायरेक्टर द्वारा लगातार उनकी बातों को अनदेखा किया जा रहा है।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का यह भी कहना है कि डायरेक्टर मनमानी तरीके से स्टाफ की ड्यूटी में बदलाव कर देते हैं, जिससे कर्मचारियों को मानसिक और पारिवारिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वे कार्य बहिष्कार जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे।
अब तक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन प्रदर्शन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों तक जानकारी पहुंचा दी गई है।
मामला संवेदनशील होते देख पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा, हालांकि स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही।