लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने लखनऊ मेट्रो संचालन (Lucknow Metro services) के 8 वर्ष पूरे होने का जश्न 8वें मेट्रो दिवस के रूप में मनाया। आज ही के दिन साल 2017 से शुरू हुई सेवाएं आज राजधानी के लिए सुरक्षित, तेज, आरामदायक और पर्यावरण अनुकूल यात्रा का प्रतीक बन चुकी हैं और लाखों यात्रियों को आधुनिक शहरी परिवहन का लाभ पहुंचा रही हैं।
इस अवसर पर मेट्रो के ट्रांसपोर्ट नगर डिपो और हजरतगंज स्टेशन पर कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित की गई। मुख्य आकर्षण रहे — देश के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव का मुख्य अतिथि के रूप में आगमन, एमडी मेडल अवॉर्ड समारोह में उत्कृष्ट कर्मचारियों का सम्मान, 13 करोड़वें यात्री और शीर्ष 3 GoSmart कार्ड उपयोगकर्ताओं का सम्मान एवं यूपीएमआरसी कर्मचारियों और स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।
ट्रांसपोर्ट नगर डिपो से समारोह की शुरुआत
समारोह की शुरुआत ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपो से हुई, जहां यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव का स्वागत किया। वे 1999 के करगिल युद्ध में अदम्य साहस दिखाने वाले भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र सम्मानित योद्धा हैं। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) शील कुमार मित्तल, निदेशक (ऑपरेशंस) प्रशांत मिश्रा और निदेशक (आरएस एवं सिग्नलिंग) नवीन कुमार भी उपस्थित रहे।
कैप्टन योगेंद्र ने मेट्रो अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आधुनिक परिवहन व्यवस्था के जरिए राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए यूपीएमआरसी की प्रशंसा की। कार्यक्रम में कर्मचारियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और वर्ष 2024–25 के एमडी मेडल अवॉर्ड्स भी शामिल रहे।
एमडी मेडल अवॉर्ड्स 2025
प्रोजेक्ट श्रेणी
गोल्ड मेडल: मोहित कुमार सिंह, जूनियर इंजीनियर (सिविल)
सिल्वर मेडल: प्रशांत भार्गव, मैनेजर (E&M)
* ब्रॉन्ज मेडल: श्याम सरण पटेल, असिस्टेंट मैनेजर (S&T)
ऑपरेशंस एवं रोलिंग स्टॉक श्रेणी
गोल्ड मेडल: विनय दुबे, सीनियर एससी/टीओ
सिल्वर मेडल: अभिमन्यु कुमार, सेक्शन इंजीनियर ग्रेड-I
ब्रॉन्ज मेडल: फरीद खान, एससी/टीओ ग्रेड-I
मेंटेनेंस श्रेणी
गोल्ड मेडल: सुश्री जूही गुप्ता, जूनियर इंजीनियर (S&T)
सिल्वर मेडल: संजय कुमार पटेल, मेंटेनर (ट्रैक)
ब्रॉन्ज मेडल: हेमेन्द्र प्रजापति, मेंटेनर (ट्रैक्शन)
इसके अलावा मोतीझील मेट्रो स्टेशन (कानपुर) को बेस्ट केप्ट मेट्रो स्टेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
एमडी स्पेशल अवॉर्ड श्री लोकेश माहौर, एसई (सिविल) को दिया गया।