यूथ इण्डिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। मिनी कुम्भ मेला राम नगरिया में बराबर रौनक बढ़ती ही जा रही है। इसी के चलते मेला सरकारी कार्यालय प्रांगण के निकट लगे उपकारी राष्ट्रीय चिंतन मिशन के पंडाल में बुधवार को विशाल भागीरथी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें साधु-संतों, सरकारी अधिकारियों, साहित्यकार, छात्र, शिक्षक, समाजसेवी, पत्र कार सभी क्षेत्रों के लोग बड़ी तादाद में पहुंचे व प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह हवन पूजन के साथ हुआ इसके बाद संत भोज हुआ जिसमें विभिन्न अखाड़ो के संतों ने पहुंच कर आशीर्वाद प्रदान किया मुख्य आयोजक महेश पाल सिंह उपकारी व श्रीमती अनुजा सोमवंशी ने सभी संतों को कंबल व दक्षिणा दे कर सपरिवार आशीर्वाद लिया। इसके बाद शुरू हुए भंडारे में विद्यालय के छात्रों कन्याओं ने प्रसाद पाया। इसके बाद सभी ने भागीदारी की। सुबह से देर शाम तक भंडारा चला रहा और लोगों का आना-जाना बना था। संस्कार भारती के अध्यक्ष डॉक्टर नवनीत गुप्ता, ज्योती गुप्ता, साहित्यकार राजकुमार सिंह हरदोई, कौशलेंद्र यादव, पत्र कार मोहनलाल गौड़, मेला
प्रबंधक संदीप दीक्षित समेत सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचते रहे। व्यवस्था में वैभव सोमवंशी, विभोर सोमवंशी, कुशल पाल सिंह एवं समस्त परिवार और सहयोगी लगे रहे।