33.2 C
Lucknow
Thursday, July 3, 2025

UPI यूजर्स रहे सावधान! 90 मिनट के लिए बंद होंगी सेवा, नहीं कर सकेंगे पेमेंट

Must read

नई दिल्ली: आज कल लोग जेब में खर्च के लिए नकद कम रखते और मोबाईल में यूपीआई (UPI) से पेमेंट करना आसान समझते है। अब तो लोग केवल UPI पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को एक महत्वपूर्ण जरूरी सूचना दी है, जिससे जानना आपके लिए बेहद जरुरी है। HDFC बैंक नेबताया हैं कि, सिस्टम मेंटेनेंस की वजह से कुछ समय के लिए यूपीआई सेवाएं बंद रहेंगी। इस समस्या को टेक्निकल टीम द्वारा सही किया जाएगा।

HDFC बैंक ने बताया है कि, आज गुरुवार 3 जुलाई की रात 11:45 बजे से लेकर शुक्रवार 4 जुलाई की रात 1:15 बजे तक यूपीआई सेवा काम नहीं करेगी। इसका मतलब है कि, करीब 90 मिनट के लिए यूपीआई सेवा का लाभ नहीं उठा सकेंगे। यह मेंटेनेंस कार्य रात में इसलिए रखा गया है ताकि कम से कम लोगों को असुविधा हो, लेकिन फिर भी देर रात भी कई लोग डिजिटल पेमेंट करते हैं।

इस शटडाउन का असर सिर्फ HDFC बैंक की ऐप पर ही नहीं, बल्कि PhonePe, Google Pay, Paytm, WhatsApp Pay जैसी सभी यूपीआई ऐप्स पर भी होगा, अगर उनका लिंक HDFC बैंक से है। इस दौरान ग्राहक न तो यूपीआई से पेमेंट कर पाएंगे और न ही पैसे रिसीव कर सकेंगे। इस दौरान आप यूपीआई से न तो ट्रांजेक्शन कर सकेंगे, न ही बैलेंस चेक कर पाएंगे, और ना ही यूपीआई PIN बदल पाएंगे. HDFC की RuPay क्रेडिट कार्ड यूपीआई सुविधा भी इस समय ठप रहेगी.

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article