13 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में ‘स्वच्छ सुजल गांव’ प्रदर्शनी को बेस्ट डिस्प्ले अवार्ड

Must read

लखनऊ।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में देश और दुनिया से आए लोगों को जल संरक्षण और जल जीवन मिशन की जानकारी देने के लिए बनाए गए ‘स्वच्छ सुजल गांव’ प्रदर्शनी को ट्रेड शो का बेस्ट डिस्प्ले अवार्ड दिया गया। यह प्रदर्शनी हॉल नंबर 7 में लगाई गई थी और इसे सबसे शानदार स्टॉल के रूप में चुना गया।

इसी मौके पर राज्य स्वच्छ गंगा मिशन-उत्तर प्रदेश के स्टॉल को भी ‘बेस्ट स्टॉल’ का अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर मिशन की ओर से यूनिट हेड कम्युनिकेशन एंड आउटरीच सोनलिका सिंह ने एमएसएमई मंत्री राकेश सचान से यह सम्मान ग्रहण किया।

परियोजना निदेशक, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन-उत्तर प्रदेश, प्रभास कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य 2019 के बाद बुंदेलखंड के गांवों में जल जीवन मिशन से आए बदलावों को आम जनता और आगंतुकों तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ से लेकर छोटी नदियों के पुनरोद्धार तक हमारी कोशिश यही है कि लोग न केवल देखें बल्कि महसूस करें कि गंगा संरक्षण में कितनी प्रगति हो रही है।

यूनिट हेड सोनलिका सिंह ने बताया कि इस स्टॉल को केवल दिखावटी नहीं रखा गया बल्कि हर आगंतुक के लिए भावनात्मक और शैक्षिक अनुभव भी तैयार किए गए। इसी सोच के तहत वीआर (Virtual Reality), एनामॉर्फिक डिस्प्ले और रियल टाइम विजुअल्स को प्रदर्शनी में शामिल किया गया।

इंटरनेशनल ट्रेड शो में कुल 2400 प्रदर्शनी लगी थीं, जिनमें से अलग-अलग श्रेणी में 70 प्रदर्शनियों को सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि से जल जीवन मिशन और स्वच्छ गंगा मिशन की गतिविधियों को व्यापक स्तर पर पहचान मिली है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article