24.9 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

कन्नौज को परफ्यूम हब बनाएगा यूपी पर्यटन विभाग

Must read

– पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने फैम ट्रिप को दिखाई हरी झंडी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) की इत्र नगरी कन्नौज (Kannauj) को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए राज्य के पर्यटन (tourism) एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को लखनऊ से कन्नौज के लिए रवाना किया। यह दल एक दिवसीय फैमिलियराइजेशन ट्रिप (FAM Trip) पर भेजा गया है, जिसमें लखनऊ के प्रतिष्ठित होटलों के प्रतिनिधि, अग्रणी टूर ऑपरेटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हैं।

मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार को अपने आवास से दल को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि कन्नौज में पारंपरिक विधियों से बनाए जाने वाले इत्र की सुगंध न केवल प्राकृतिक और टिकाऊ है, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी है। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश है कि कन्नौज को फ्रांस के ग्रास जैसी पहचान दिलाई जाए, जो विश्व की परफ्यूम कैपिटल के रूप में जाना जाता है।” उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे इस यात्रा को केवल एक औपचारिक भ्रमण न मानें, बल्कि इसे एक सांस्कृतिक अनुभव के रूप में लें और अपनी विशेषज्ञता के माध्यम से कन्नौज को एक विशिष्ट पर्यटन गंतव्य के रूप में आगे बढ़ाएं।

इस अवसर पर विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया भी मौजूद रहीं। फैम ट्रिप में ताजमहल होटल, रेनेसां, रमाडा प्लाजा, क्लार्क्स अवध जैसे प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के अलावा टॉर्नाेस डेस्टिनेशन प्रा. लि., मुलबरी टूर, ओशन ट्रैवेल्स, एसओटीसी फॉर हॉलीडेज़ और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जितेन्द्र केवलानी जैसे प्रमुख लोग शामिल रहे। पर्यटन विभाग की इस पहल का उद्देश्य लखनऊ के आस-पास स्थित पारंपरिक और सांस्कृतिक स्थलों को मुख्यधारा के पर्यटन से जोड़ना है।

इससे पर्यटकों की यात्रा अवधि और खर्च दोनों में वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आगरा के प्रमुख होटल व्यवसायियों और टूर ऑपरेटरों के दल को भी इसी रणनीति के तहत कन्नौज भ्रमण पर भेजा गया था।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article