17.7 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

एक झटके में इतनी तक सस्ती हुई ये कार, कीमत 7 लाख रुपये से भी कम

Must read

नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बता दें कि टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज के MY 2024 पर जून महीने के दौरान बंपर छूट ऑफर कर रही है। बता दें कि टाटा अल्ट्रोज पर इस दौरान ग्राहकों को अधिकतम 1 लाख 35 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि हाल में ही कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इस हैचबैक के फीचर्स पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

धांसू हैं कार के फीचर्स

कार के केबिन की बात करें तो अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को क्लीनर डैशबोर्ड डिजाइन के साथ रिफ्रेश किया गया है। कार के केबिन में 10.25-इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटो एसी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी जोड़े हैं। इसके अलावा, कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। बता दें कि कंपनी ने अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को 6.89 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है जो टॉप मॉडल में 11.49 लाख रुपये तक जाती है।

दमदार है कार का इंजन

टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की तरह ही पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है। कार में ग्राहकों को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है। टाटा अल्ट्रोज भारत की एकमात्र हैचबैक है जिसे 5-स्टार क्रैश सेफ्टी रेटिंग मिली है। डील को और बेहतर बनाने के लिए टाटा ने अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के साथ 6 एयरबैग भी स्टैंडर्ड तौर पर दिया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article