लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने कुख्यात लुटेरे आदर्श सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आदर्श पर कोलकाता की एक ज्वैलरी शॉप में करीब 7 करोड़ रुपये के सोना और हीरे की लूट (robbing jewellery worth crores) का आरोप है।
STF ने इस मामले में आदर्श के साथ वाराणसी निवासी सूरज सेठ को भी पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब 20 लाख रुपये नगद और सोने-हीरे के आभूषण बरामद किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों कोलकाता की नामी ज्वैलरी दुकान से लगभग 6 किलो सोना और डायमंड ज्वैलरी की डकैती की गई थी। इसके बाद से पुलिस और एसटीएफ टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार टीम ने आजमगढ़ जिले से घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
STF अधिकारियों ने बताया कि आदर्श सिंह का लंबा आपराधिक इतिहास है और वह कई डकैती की वारदातों में वांछित रहा है। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और संभावना है कि इनके नेटवर्क के अन्य लोग भी जल्द गिरफ्तार होंगे।


