देशभक्त मुसलमानों को सराहा, पाकिस्तान जाने की बात करने वालों को ठहराया असली हिंदुस्तानी नहीं
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन (UP Shia Waqf Board Chairman) Ali Zaidi ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान का खुले तौर पर स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि देशभक्त मुसलमान देश के लिए अपने प्राण देने को हमेशा तैयार रहते हैं।
अली ज़ैदी ने यह भी कहा कि जो लोग पाकिस्तान जाने की बात करते हैं, वे सच्चे हिंदुस्तानी नहीं हैं। उन्होंने मुल्क की आज़ादी की तारीख को याद करते हुए कहा कि यह मुस्लिमों की कुर्बानियों की गवाह है और सभी समुदायों ने मिलकर भारत की आज़ादी और सुरक्षा में योगदान दिया है।
उन्होंने अपने बयान में समुदायों के बीच भाईचारे और देशभक्ति को मजबूत करने पर जोर दिया और सभी नागरिकों से देश के लिए एकजुट रहने की अपील की।