यूपी पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, 12 से 15 सितंबर तक मिलेगा आवेदन संशोधन का मौका

0
14

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने दरोगा एवं समकक्ष पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। भर्ती बोर्ड ने आवेदन पत्र में सुधार का एक और अवसर प्रदान किया है।
अब अभ्यर्थी 12 सितंबर से 15 सितंबर सुबह 6 बजे तक अपनी आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे। इसके लिए बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट apply.upprpb.in पर लिंक सक्रिय करने की घोषणा की है।
इस भर्ती के तहत कुल 4543 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अब तक 15 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं और संख्या और बढ़ने की संभावना है। वहीं, इस बार बोर्ड द्वारा किए गए वन टाइम रजिस्ट्रेशन में 21 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया था।
भर्ती बोर्ड का कहना है कि यह संशोधन का अंतिम अवसर होगा, ऐसे में अभ्यर्थियों को अपने विवरण और दस्तावेज़ों की सावधानीपूर्वक जांच कर जरूरी बदलाव करने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here