उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही (UP Police constable) भर्ती 2024 के परिणाम जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह जानकारी दी है। सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त में दस पालियों में हुआ था। अभ्यर्थियों के लिए सूची पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की साइट पर देखी जा सकती है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 और 31 अगस्त 2024 को लिखित परीक्षा हुई थी। परीक्षा के अंकों की श्रेष्ठता और आरक्षण के लंबवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार, चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की जांच तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) के लिए अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों की सूची और तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है।
ऐसे चेक करें परिणाम
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती (UP Police constable Result) का रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी। फिर कैप्चा भरें, इसके बाद आपको साइन करना होगा। फिर आपका परिणाम दिख जाएगा। अगर आप परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं तो नीचे हरे रंग में लिखा आएगा, Congratulations, You have been shortlisted for DV/PST।